शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Govt. SAGES), सिंगपुर धमतरी जिले का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित है। यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के लिए जाना जाता है। यहाँ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को केवल पढ़ाई तक सीमित न रखकर, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना है।हमारा विद्यालय लगातार ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहा है जहाँ विद्यार्थी ज्ञान, कौशल और संस्कारों से परिपूर्ण होकर समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना सकें।
SAGES SINGPUR OUR MISION AND VISION 2025
1-शिक्षकीय दायित्व के प्रति शिक्षकों में सकारात्मक, संवेदनशील एवं रूपांतरित सोच विकसित करना।
2-शिक्षकों में स्कूल नेतृत्व एवं व्यावसायिक दक्षता का विकास करना।
3-समुदाय में विद्यालय के प्रति विश्वास का भाव जागृत करते हुए प्रत्येक विद्यालयीन गतिविधियों में समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना।
4-नैतिक एवं मानवीय मूल्य की शिक्षा उपलब्ध कराते हुए विद्यालय एवं समाज के प्रति बच्चों में विश्वास एवं आदर का भाव उत्पन्न करना।
5-प्रत्येक बच्चे की आवश्यकताओं का चिन्हांकन कर उनकी शैक्षिक समस्या के समाधान हेतु साक्ष्य आधारित सक्रिय एवं रुचिकर कक्षा का संचालन करना।
6-शिक्षकों की सकारात्मक सोच एवं पालकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों के लिए मानक शिक्षण सुनिश्चित कर ज्ञात-प्रतिष्ठात बच्चों को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा जीवन कौशल की संग्राहि कराते हुए श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना।
SCIENCE
SCIENCE
SCIENCE
SCIENCE
SCIENCE
SCIENCE
– डॉ. वी.पी.चंद्राप्रधानाचार्य
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगपुर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगपुर में आपका हार्दिक स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। हमारा विद्यालय केवल ज्ञानार्जन का केंद्र न होकर चरित्र निर्माण, संस्कार संवर्धन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख माध्यम है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र शिक्षा प्रदान की जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित हो सकें।विशेष रूप से आदिवासी एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, तकनीकी संसाधनों तथा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के समावेश से हम विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि "हमर संस्कृति हमर धरोहर युवा मंच, सिंगपुर" जैसे सामाजिक संगठन के सहयोग से विद्यालय में निबंध, कविता, भाषण, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इस पहल से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वक्तृत्व-कौशल एवं आत्मविश्वास का उल्लेखनीय विकास हो रहा है।मेरा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षक, अभिभावक एवं समाज के सामूहिक सहयोग से ही शिक्षा के उद्देश्यों की वास्तविक पूर्ति संभव है। अतः मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि हमारे प्रयासों में सहभागी बनकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।
JHLAK YOUTUBE ME DEKHE
Home
About
Services
Privacy Policy
Contact
Home
About
Services
Privacy Policy
Contact
ADD- SAGES SINGPUR ,BLOCK -MAGARLOD
DIST DHAMTARI PIN - 493773 .CG